गहराई माइक्रोमीटर|depth micrometer

 गहराई माइक्रोमीटर |depth micrometer

डेप्थ माइक्रोमीटर की द्वारा इसी कार्यखण्ड या जॉब के स्लॉट छेद या ग्रूव की गहराई को 0.01 की शुद्धता मैं मापा जा सकता है|

इसमें फ्रेम के स्थान पर स्टील का आधार लगा होता है|

इसकी फ्रेम के साथ अलग-अलग गहराई मापने के लिए विस्तार छड़(extension road)का सेट होता है प्रत्येक विस्तार छड़ पर उसका साइज लिखा हुआ होता है|

Depth Micrometer, गहराई माइक्रोमीटर,
Depth Micrometer


इस प्रकार की माइक्रोमीटर के स्लीव या बैरल पर ग्रेजुएशन विपरीत दिशा से शुरू होती है और शुन्य सबसे ऊपर होती है|

माइक्रोमीटर लीड और पिच अथवा नट और बोल्ट के सिद्धांत पर कार्य करता है|

डेप्थ माइक्रोमीटर का अल्पतमांक|depth micrometer least count

गहराई माइक्रोमीटर का अल्पतमांक मीट्रिक प्रणाली में 0.01 मिलीमीटर होता है तथा ब्रिटिश प्रणाली में गहराई माइक्रोमीटर का अल्पतमांक 0.001 इंच होता है|


Depth micrometre ke bhago ke naam|depth micrometre parts name

Depth-Micrometer-parts-name, डेप्थ माइक्रोमीटर के भागों के नाम


1. आधार|base

2. स्लीव या बैरल|sleeve aur barel

3. थिंबल|thimble

4. गहराई रोंड|death road

5. रैचट|ratcht

6. लॉक रिंग|lock ring

गहराई माइक्रोमीटर के लिए अंशांकन|depth micrometre graduation

गहराई माइक्रोमीटर की ग्रेजुएशन दो प्रकार से पढ़ी जा सकती है 1.मैट्रिक गहराई माइक्रोमीटर के लिए ग्रेजुएशन और 2. ब्रिटिश गहराई माइक्रोमीटर के लिए ग्रेजुएशन


मैट्रिक गहराई माइक्रोमीटर के लिए ग्रेजुएशन|graduation of metric system for micrometre

इस प्रणाली में गहराई माइक्रोमीटर पर आउटसाइड माइक्रोमीटर की तरह ही ग्रेजुएशन बनी होती है परंतु अंतर केवल इतना होता है कि इसकी ग्रेजुएशन आउटसाइड माइक्रोमीटर की अपेक्षा विपरीत दिशा में शुरू होती है|

इसकी ग्रेजुएशन स्लीव पर आधार की ओर से शुरू होती है जैसे 25,20,15,10,5,0 आदि निशान और थिंबल पर 50,45,40,35,30,25,20,15,10,5,0 आदि निशान अंकित होते है|

मीट्रिक प्रणाली में गहराई माइक्रोमीटर की विस्तार छड़ 25 मिलीमीटर की रेंज में पाई जाती है|

जैसे-0 से 25 मिलीमीटर,25 से 50 मिलीमीटर आदि|

गहराई माइक्रोमीटर के लिए ब्रिटिश प्रणाली में ग्रेजुएशन|graduation of British system for depth micrometer

इसकी स्लीव या बैरल पर इसके आधार(base) की ओर से 0,9,8,7,6,5,4,3,2,1 आदि निशान और थिंबल पर 0,20,15,10,5 आदि निशान अंकित रहते हैं|

ब्रिटिश गहराई माइक्रोमीटर 0 से 6 इंच सेट वाला प्रयोग में लाया जाता है|जिससे 0"से 1",1"से2"  2"से 3",3"से 4",4"से 5",5"से 6"साइज की 6 विस्तार छड़ (extension road) आती है|

गहराई माइक्रोमीटर की परिशुद्धता चेक करना|depth micrometer accuracy

गहराई माइक्रोमीटर से कार्य करने से पहले इसकी सुन्यांक त्रुटि अवश्य चेक करनी चाहिए

इसका जीरो एरर चेक करने के लिए 0.25 मिली मीटर की गहराई छड़ को माइक्रोमीटर के साथ फिट करके माइक्रोमीटर के आधार को सरफेस प्लेट के ऊपर रखकर इसके रेचट की सहायता से थिंबल को घुमाना चाहिए

जब गहराई छड सतह के साथ स्पर्श करेगी तो थिंबल घूमना बंद कर देता है

इसके बाद यह देखना चाहिए कि थिंबल की शुन्य स्लीव या बैरल की डेटम लाइन की सिध मैं है अथवा नहीं

यदि थिंबल की 0 स्लीव की डेटम लाइन के आगे या पीछे रह जाती है तो समझना चाहिए कि माइक्रोमीटर में शुन्य त्रुटि है|

इसे ठीक करके ही माइक्रोमीटर काम में लेना चाहिए|


दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी शिकायत या सुझाव के लिए कृपया हमें कमेंट करें धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड Document upload in Aadhar Card

 इस पोस्ट में हम जानेगे आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करना क्यों जरुरी है और आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है | आधा...